अहा , ग्राम्य जीवन भी क्या है ...?re simple than village life...

Some true stories about village life

जोधपुर के आसपास ग्राम्य जीवन की झलकियाँ

मंगलवार, 3 नवंबर 2009

मियानी का चमत्कारी शिव मंदिर



जोधपुर से सोजत के ग्रामीण बस सेवा मार्ग पर एक गाँव है मियानी जो मुख्यतया कुम्हारों का गाँव है .यहाँ एक शिव मंदिर है जो काफी प्रसिद्ध है.जाट जाति कि  एक लड़की अन्य गाँव से ब्याह कर इस गाँव में आई .वो प्रतिदिन शिव जी को जल चढा कर ही भोजन करती थी परन्तु मियानी में कोई मंदिर नहीं था अतः उसने भोजन करने से इंकार कर दिया.सपने में पभु ने दर्शन दे कर कहा कि वो उसके खेत में मौजूद हैं जहाँ पूजा कर वह भोजन प्राप्त करे.वह लड़की खेत में घूमी जहाँ उसे शिवलिंग के दर्शन हुए .बड़ी धूमधाम से पूजा हुई और बाद में मंदिर का निर्माण करवाया गया.यहाँ श्रद्धा से पूजा अर्चना करने पर मनोकामना पूर्ण होती है.

8 टिप्‍पणियां:

  1. लोगों के मन में प्रभु के प्रति
    मन लगाना इसी तरह ही हो
    सकता है

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत रोचक जानकारी...धन्यवाद इसे बताने का...

    नीरज

    जवाब देंहटाएं
  3. एक सुन्दर जानकारी ......मैने सोच ली जब कभी मेरा वहा जाना हुआ तो मै अवशय शिव दर्शन करुंगा!

    जवाब देंहटाएं
  4. ek gyaanvardhak jankaari di hain aapne shukriya
    jyotishkishore.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये हम आपकी राय जानने को बेताब हैं