अहा , ग्राम्य जीवन भी क्या है ...?re simple than village life...

Some true stories about village life

जोधपुर के आसपास ग्राम्य जीवन की झलकियाँ

शुक्रवार, 23 अक्टूबर 2009

कालबेलिया राजस्थान का एक प्रसिद्ध नृत्य


कालबेलिया राजस्थान कि एक प्रसिद्ध नृत्य शेली है.यह सपेरा जाति का नृत्य  है.इसमें गजब का लोच और गति है जो दर्शक को सम्मोहित कर देता है.यह नृत्य दो महिलाओं द्वारा किया जाता है.ये बहुत घेरदार काला घाघरा पहनती हैं जिसपर कसीदा होता है कांच लगे होते हैं और इसी तरह का ओढ़ना और कांचली-कुर्ती होते हैं.राजस्थानी लोक गीतों पर ये फिरकनी कि तरह नाचती हैं तो देखने वाले के मुंह से वाह निकले बिना नहीं रहती.इस नृत्य की मशहूर कलाकार गुलाबो कई बार विदेशों में इस नृत्य को प्रस्तुत करके वाहवाही लूट चुकी हैं.संगीत के लिए बीन और डफ बजाया जाता है और लोक कलाकार और अपनी सुरीली आवाज में लोक गीतों का जादू बिखेरतें हैं.जब भी आप राजस्थान आयें इस नृत्य को देखना न भूलें. 

3 टिप्‍पणियां:

  1. कालबेलिया नृत्य शैली के बारे में जाना. एकाध विडियो क्लिप लगा देते तो सार्थक रहता.

    जवाब देंहटाएं
  2. कालबेलिया नृत्य शैली बहुत ही बढ़िया है !इसका आनंद तो देख कर ही लिया जा सकता है!गुलाबो ने तो इसे पूरे विशव में मशहूर कर दिया है..

    जवाब देंहटाएं

कुछ तो कहिये हम आपकी राय जानने को बेताब हैं